Petrol Diesel Price : बिहार में पेट्रोल-डीजल कि कीमत में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है आपको बता दूँ कि तेल कम्पनी के द्वारा 11 अक्टूबर यानी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल कि कीमत जारी कर दिया गया है. वहीँ आज अलग-अलग जिलों में अलग-अलग गिरावट देखने को मिला है.
अगर आज हम पुरे बिहार कि बात करें तो बिहार में ईस समय पेट्रोल कि कीमत 107.17 रुपये और डीजल की कीमत 93.89 रुपये प्रतिलीटर है आज राजधानी पटना समेत कई जगहों पर सस्ता होते हुए दिखा है चलिए जानते है कितनी गिरावटें हुई है…
कहाँ कितना सस्ता हुआ भाव…
- मुंगेर – 0.40
- मुजफ्फरपुर – 0.25
- सहरसा – 0.24
- सिवान – 0.38
- समस्तीपुर – 0.64
- नालंदा – 0.23
- नवादा – 0.31