Special Train : जैसे ही त्यौहार का सीजन आता है रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करती है भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आपको बता दे कि इस साल भी रेलवे सिर्फ तीन राज्य यूपी-बिहार और बंगाल के लिए लगभग 5 हजार से ऊपर ट्रेन चलाने का एलान किया है…
इस ट्रेन कि अगर हम बात करें तो यह ट्रेन आगामी दिवाली और छठ को ध्यान में रखते हुए इसका परिचालन किया गया है. और यह ट्रेन दिनांक 26,29 अक्टूबर और 1,4 नवम्बर को किया जाएगा जिसकी गाड़ी संख्या 04052 नई दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन…
और इसी टाइमिंग होगी दोपहर 02:20 बजे नई दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन शाम 03:40 बिहार, जयनगर पंहुचेगी. वहीँ जयनगर से दिल्ली जाने के क्रम में दिनांक 27,30 अक्टूबर और 2,5 नवम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 04051 जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन …
जो कि बिहार के जयनगर से शाम 06:00 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 06:50 बजे नई दिल्ली पंहुचेगी रस्ते में इसका ठहराव कई स्टेशनों पर होगा एवं इस ट्रेन में 2 स्लीपर, 3 जनरल, 4 थर्ड एसी, 2 थर्ड कम सेकंड एसी, 1 फस्ट एसी और 2 दिव्यांग सह गार्ड कोचलगाये जायेंगे .
कहाँ होगा ठहराव…
- गोविंदपुरी जं
- प्रयागराज जं
- पं दीनदयाल उपाध्याय जं
- बक्सर
- आरा जं
- पटना जं
- मोकामा
- बरौनी जं
- समस्तीपुर जं
- दरभंगा जं