Railway News : रेलवे पुरे देश के सैकरों स्टेशन का पुनर्विकास मृत भारत स्टेशन योजना के तहत कर रही है इससे स्टेशन के लुक पूरी तरह बदल रहे है लोगों को बेहतरीन सुविधा मिल रहे है लिफ्ट स्क्लेटर जैसी शानदार सुविधा दी जा रही है अब इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के 97 रेलवे स्टेशनों का भी पुर्विकाश किये जायेंगे.
वहीँ दोस्तों इन सभी रेलवे स्टेशन का विकाश चरण वाइज चरण में किये जायेंगे. आपको बता दे कि E.C.R के अंतर्गत समस्तीपुर रेल मंडल के अन्दर आने वाली सहरसा रेलवे स्टेशन का भी पुनार्विकाश किया जा रहा है और इस स्टेशन पर कई अहम बदलाव किये जायेंगे.
वहीँ सहरसा स्टेशन कि पुनार्विकाश के लिए लगभग 41 करोड़ रूपये कि बात सामने आई है. वहीँ आपको बता दूँ कि इसके पुनार्विकाश होने से लोगों को पहले कि तुलना में बेहतरीन सुविधा मिलेगी. वहीँ भवन को भी बेहतरीन बनाया जाएगा.
वहीँ और कई अताढ़ के सुविधा मिलेंगे जिनमें एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर लोगों का आना-जाना सुगम हो जाएगा बता दे कि तक़रीबन 12 मीटर का लम्बा पूल का निर्माण किया जाएगा और लिफ्ट एवं एस्कलेटर तो लगाये ही जायेंगे लगभग 4770 स्क्वायर मीटर में पार्किंग एरिया का भी निर्माण किये जायेंगे.