Bihar Expressway : खुशखबरी यूपी के गाजीपुर- बलिया से बिहार को कनेक्ट करने वाली नेशनल हाईवे -31 के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे फेज-1 के लिए भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री के द्वारा 1706.41 करोड़ रूपये स्वीकृत कर दिए गए है.
इसकी जानकारी मंत्री के द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर के जरिये तवीत करके दिया गया है. वहीँ उम्मीद है कि बहुत जल्द इसका कार्य शुरू किया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 2 फेज में किया जाएगा और जिले के करीमुद्दीनपुर से यह 2 रूट में बटेगा.
वहीँ दोनों रूट कि अगर हम बात करें तो एक लिया को जाएगा और दूसरा भरौली होते हुए बक्सर बिहार को जोड़ेगा. वहीँ इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू किये जायेंगे. वहीँ इसके बनने से यूपी कि दुरी कम हो जायेगी लोगों का सफर आसान हो जाएगा.