Bihar News : खुशखबरी अब गाड़ी संख्या 22347/22348 हावड़ा से पटना वन्दे भारत एक्सप्रेस का ठहराव बहुत ही जल्द आपको बिहार के बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलने वाले है. दरअसल ये पूरी बात बीजेपी के बड़े नेता संतोष यादव के द्वारा जोनल प्रबंधक रेल से मुलाकात करने के बाद दी गई है.
साथ ही उन्होंने बताया है कि बहुत जल्द ही इसकी टाइमिंग का भी एलान कर दिया जाएगा. वहीँ रेलवे इन दिनों त्यौहार में होने वाले भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन से लेकर नियमित चल रहे ट्रेन का भी ठहराव अलग-अलग स्टेशनों पर कर रही है.
दरअसल अब ईसी कड़ी में अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर रेलवे करने जा रही है. वहीँ वलसाड से 05 से 12 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का ठहराव मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे होगी और वहां से आगे के लिए 5 मिनट बाद 15.30 बजे निकलेगी.