Petrol-Diesel Price In Bihar : बिहार में आज 8 अक्टूबर मंगलवार को पेट्रोल-डीजल कि कीमत में फिर से गिरावटें देखि गई है आपको बता दूँ कि पेट्रोल-डीजल कि कीमतें फिक्स नहीं होती है उसमें अक्सर गिरावटें देखि जाती है तो कभी बढ़ोतरी भी देखने को मिलते रहते ही है.
ऐसे में अगर हम आज कि बात करें तो आज पुरे बिहार में पट्रोल-डीजल कि कीमतें मर गिरावटें दर्ज कि गई है उसी के बारे में हम आपको बताने वाले है दरअसल आज कि अगर हम ऑल ओवर बिहार कि बात करें तो पुरे बिहार में पेट्रोल कि कीमत 107.12 ₹/L वहीँ अगर डीजल कि बात करें तो 93.84 ₹/L डीजल कि कीमत है.
आज पुरे बिहार में ११ पैसा से लेकर ६१ पैसा तक कि गिरावटें देखि गई है हलांकि महानगरों में कोई ख़ास बदलाव नहीं हुआ है. सबसे अधिक सुपौल जिला में तक़रीबन ६१ पैसा कि गिरावट हुई है. वहीँ सिवान में 0.23 पैसा कि गिरावट हुई है.
कहाँ कितना है पेट्रोल का भाव –
- सिवान-106.56 रुपये
- पूर्णिया-106.73 रुपये
- वैशाली -105.25 रुपये
- औरंगाबाद-106.69 रुपये
- गया-106.55 रुपये
- दरभंगा-105.99 रुपये
- मुजफ्फरपुर -105.93 रुपये
वहीँ डीजल का जाने कीमत –
- गया-93.32 रुपये
- दरभंगा-92.78
- मुजफ्फरपुर -92.72 रुपये
- भागलपुर-92.81
- किशनगंज-94.00 रुपये
- मधुबनी-93.53 रुपये
- भोजपुर-92.38 रुपये
- समस्तीपुर-92.36 रुपये
- सिवान-93.33 रुपये