Bihar News : अब सड़कों पर लहरिया कट मारने वालों कि खैर नहीं बिहार के अलग-अलग सड़कें जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय उच्चमार्ग के साथ-साथ पथ निर्माण एवं नगर निकाय के अन्दर भी आने वाली सभी सड़कें पर अधिक स्पीड चलाने वाले लोगों के काटेंगे चलान…

जी हाँ दोस्तों, आपको बता दूँ कि अब लोगों कि राय-विचार लेने के बाद एक गतिसीमा तय कि जायेगी उसके बाद उसको लागू कि जाएगी और उससे अधिक स्पीड में चलाने वाले लोगों पर फाइन किया जाएगा. उम्मीद है कि यह सारा सिस्टम इस साल के आखिरी महीने तक लागू हो जाएगा.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

हलांकि बताया गया अहि इसके सम्बन्ध में संबंधित निर्माण एजेंसी, डीएम और आम जनता से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विमर्श के बाद अलग-अलग सड़कें के लिए अलग-अलग गतिसीमा तय कि जायेगी. इससे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी और लोगों कि जान सुरक्षित तरीके से बचाया जा सकता है.

और सबसे ख़ास बात है कि चलान ऑनलाइन ही काटे जायेंगे लहरिया कट मारने वाले तो एकदम सावधान हो जाए आपकी गाड़ी नंबर से आपका चलान काटा जाएगा वहीँ सबसे अधिक ओवर स्पीड के मामले में राजधानी पटना के बाद मुजफफरपुर, गया, भागलपुर, बांका, जहानाबाद, बेगूसराय, दरभंगा व भोजपुर के साथ अन्य जिले का नाम लिस्ट में है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...