Bihar News : अगर आप भी बिहार से है और आपको एक जिला से दुसरे जिला यूँ कहे तो लोकल जगहों में सफ़र करने का माध्यम ट्रेन अच्छा नहीं लगता है और बस आपके लिए आरामदायक है तो आपके लिए ये खबर ख़ास है जी हाँ हम आज के इस खबर में आपको बताने वाले है भागलपुर से दरभंगा और नवादा जाने वाले बस के बारे में…

दरअसल इसका इन्तजार लोगों को बहुत दिनों से था जो कि अब पूरा होने जा रहा है सहरसा और सुल्तानगंज से नवादा एवं भागलपुर से दरभंगा तक के लिए एक दो नहीं बल्कि पुरे 8 जोड़ी बस को परिचालन करने का बड़ा निर्णय लिया गया है.

Also read: पटना मेट्रोको लेकर पूरी तैयारी अगले महीने से बिछेगा ट्रैक, एक महीने के अन्दर तैयार हो जाएगा डिपो 

Also read: पटना से गोपालगंज का सफ़र अब होगा और आसान, जानिये कितना लगेगा समय…

प्राइवेट बस के तुलना में सरकारी बस तो सुविधाजनक होती ही है. वहीँ जिन दो जिला के लिए चलती है उसके साथ-साथ आस-पास के लोगों के लिए सुविधा हो जाती है अच्छी बात यह है कि यह सड़क से होकर चलती है आप जहाँ चाहे वहां उतर सकते है जबकि ट्रेन में कुछ ऐसा नहीं होता है.

जानिये क्या होगी रूट

  • नवादा से सुल्तानगंज कैसे जायेगी
  • नवादा
  • जमुई
  • तारापुर
  • असरगंज
  • सुल्तानगंज
  • सहरसा से अमरपुर कैसे जायेगी…
  • सहरसा
  • महेशखुंट
  • बिहपुर
  • बिहपुर
  • लत्तीपुर
  • सरकारी बस स्टैंड
  • कजरेली
  • अमरपुर
  • अमरपुर
  • भागलपुर रेलवे स्टेशन से दरभंगा के लिए:
  • भागलपुर रेलवे स्टेशन
  • भागलपुर जीरो माइल
  • नवगछिया जीरो माइल
  • बेगूसराय
  • दरभंगा

नोट :- वापसी में भी सभी जगहों के लिए यही रूट होगी…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...