Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल कि कीमतें में ऊपर-निचे देखने को मिलते रहती है वहीँ आपको बता दे कि आज सोमवार कि सुबह सभी कम्पनी के द्वारा पेट्रोल-डीजल कि कीमतें अपडेट कर दी गई है. वहीँ बताया गया है कि पेट्रोल कि कीमत में 19 पैसे और डीजल के रेट में 18 पैसे की कमी आई है.

वहीँ आपको बता दूँ कि आज पुरे बिहार में पेट्रोल कि कीमत तक़रीबन 107.12 रुपये और डीजल की कीमत 93.84 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से मिल रही है. जबकि पटना में इस समय पेट्रोल कि कीमत 106.06 रुपये और डीजल का दाम 92.87 रुपये प्रतिलीटर है.

Also read: बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेंगे भागलपुर के सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल, जानिये लेटेस्ट अपडेट 

Also read: पटना मेट्रोको लेकर पूरी तैयारी अगले महीने से बिछेगा ट्रैक, एक महीने के अन्दर तैयार हो जाएगा डिपो 

सबसे पहले आपको बता दे कि बिहार के किन-किन जिले में सस्ता हुआ है भाव और कितना सस्ता हुआ है कीमत…

नालंदा में ४१ पैसा सस्ता हुआ वहीँ मधेपुरा में 0.10 पैसा जबकि सीतामढ़ी में 0.39 पैसा और समस्तीपुर में 0.12 पैसा, बेगुसराय में 0.16 पैसा, भागलपुर में 0.56 पैसा के साथ-साथ कई जिले में ब्धोत्रो भी दर्ज कि गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...