Gold Silver Price : सोना चांदी कि कीमतें ऊपर-निचे होती रहती है आपको बता दे कि सोना चांदी कि कीमत में कभी-कभी स्थिर भी रहती है लेकिन इन दिनों सोना कि कीमत जैसे ही नवरात्रि शुरू हुई बढ़ते हुए दिखाई दिया है आपको बता दे कि बाज़ार में इस समय 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72,700 रूपये वहीँ 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 76,340 रुपए दर्ज कि गई है.

जबकि अगर हम चांदी कि बात करें तो भारतीय बाज़ार म चांदी कि कीमत इस समय तक़रीबन 99,990 रुपए के भाव से बेची जा रही है जो कि जबदरस्त बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़ोतरी नवरात्रि को लेकर कि गई है नवरात्री से पहले इसकी कीमत महज 95 हजार रूपये के आस-पास हुआ करती थी.

एक दिन में बदल गया सोना चांदी का भाव…

दरअसल सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स के मुताबिक सोने के भाव में उछाल व चांदी के भाव स्थिरता देखने कि बातें सामने आई है वहीँ बताया गया है कि 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 72,200 रुपए जबकि आज 75,810 रुपए भाव है बाज़ार में…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...