Patna News : किसी भी राज्य के विकाश में उस राज्य या शहर कि कनेक्टिविटी का योगदान अधिक होता है जितनी अच्छी कनेक्टिविटी होगी उतनी ही बेहतरीन उसका विकाश हो पायेगा आपको बता दूँ कि अब पटना -दानापुर -बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण कि सब समस्याए दूर हो गई है.
दरअसल इसके सम्बन्ध अधिवक्ता विपिन कुमार की तरफ से दायर याचिका पर मुख्य न्यायाधीश न्यायाधीश के विनोद चन्द्रन एवं न्यायाधीश पार्थ सारथी की खंड पीठ ने अब सुनवाई कर दी है. वहीँ पिछले दिनों रेलवे कि ओर से पटना हाईकोर्ट में दायर कि गई हलफनामे में बताया गया कि पटना के जिला भू अर्जन अधिकारी ने रेलवे को पैसा स्थानांतरित कर दिया है.
वहीँ एलिवेटेड रोड के निर्माण में आ रही 25 प्रतिशत संरचना को खाली करके अब दानापुर बिहटा एलिवेटेड कोरिडोर दे दिया गया है. वहीँ साथ ही साथ इसमें 75 प्रतिशत संरचना को हटाने कि भी मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने बताया है कि पहली बार 54 करोड़, दूसरी बार 24 करोड़ और अंत में 19 करोड़ 24 लाख 13 हजार रुपये हाजीपुर स्थित रेलवे को स्थानांतरित किया गया है.