बिहार के बेगूसराय के मोहनपुर गांव में रहने वाले राजकिशोर सिंह ने एक नई मिसाल पेश की है.  उन्होंने अपनी मां के निधन के बाद मृत्युभोज (तेरहवीं) की जगह गांव में जर्जर हो चुके हाईस्कूल की बिल्डिंग को बनवाने के लिए 10 लाख रुपये दे दी.

भोज के नाम पर खर्च की जाने वाली राशि को समाज के विकास में खर्च करने के उनके फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है. जिस समाजिक वर्जना को तोड़ते हुए उन्होंने एक नई लाइन खींची है, वह आने वाले समय में एक नया रास्ता तैयार कर सकता है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

रिपोर्ट के मुताबिक़, राजकिशोर सिंह की 85 साल की मां जानकी देवी का निधन हो गया. मृ्त्युभोज कराने की परंपरा है तो उनपर भी दबाव था. उनके दिमाग में गांव के स्कूल की बिल्डिंग का जिर्णाद्धार कराने का विचार आ रहा था. उन्होंने गांव के लोगों की बैठक बुलाई और बताया कि वह मृत्युभोज छोटा रखना चाहते हैं और स्कूल के लिए पैसे देने चाहते हैं.

गांव के लोगों ने उनके इस प्रस्ताव की तारीफ की. सबका कहना था कि इससे शिक्षा और छात्रों के लिए प्रयास करने का एक नया रास्ता मिलेगा. 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...