Special Train : पुरे भारत में रह रहे बिहार और यूपी के लोग जैसे ही त्यौहार का समय आता है खासकर दिवाली और छठ का टाइम उस समय अपने घर आने लगते है आपको बता दूँ कि इसी कड़ी में रेलवे हर साल कि तरह इस साल भी स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है.
आपको बता दूँ कि रेलवे ने इस त्यौहार के क=मौके पर 158 विशेष पूजा ट्रेनों का संचालन करने का एलान किया है वहीँ ये सभी ट्रेंने कुल 1,198 फेरों की योजना बना ली गई है जो कि 89 ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 740 फेरों में चलाई जाएंगी.
वहीँ 69 ट्रेनें अन्य प्रमुख नगरों के लिए 458 फेरों में भी संचालित कि जायेगी. साथ ही रेलवे कि अधिकारियों कि माने तो पिछले साल कि तुलना में इस साल रेलवे अधिक ट्रेनें चलाने जा रही है. वहीँ अब लोगों को सीट कि परेशानी नहीं होगी सभी लोगों को आराम से सीटें मिल पाएगी.
बान्द्रा टर्मिनस से गोरखपुर के बीच में स्पेशल ट्रेन…
आपको बता दूँ कि यह ट्रेनें बान्द्रा टर्मिनस से 3, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 7, 14, 21 एवं 28 नवंबर 2024 को खुलगी वहीँ वापसी कि बात अक्रें तो वापसी में इसकी तारीख होगी 5, 12, 19, 26 अक्टूबर और 2,9, 16, 23 एवं 30 नवंबर 2024 को गोरखपुर से खुलेगी.