Bihar Fourlane : बिहार में कई सारे फोरलेन बनाये जा रहे है आपको बता दे कि इसी कड़ी में अब राजधानी पटना से बेतिया के बीच में भी एक शानदार फोरलेन का निर्माण बहुत जल्द शुरू होगी. वहीँ इसके लिए टेंडर कि प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जबकि इस सड़क को बनाने मव 2 साल का लक्ष्य रखा गया है.
वहीँ इसके निर्माण हो जाने से राजधानी पटना बेतिया कि दुरी सीधे १०० किलोमीटर घाट जायेगी और आराम से यह सफर ३ घंटे में आप पुरे कर पायेंगे. इस समय दोनों शहरों के बीच कि दुरी तय करने में लगभग 5 से 6 घंटे का लम्बा वक़्त लगता है जो कि सीधे आधा हो जायेगा.
जानकारी के मुताबिक पटना-बेतिया फोरलेन 167 किलोमीटर लंबी है. वहीँ यह रोड राजधानी पटना के एम्स गोलंबर से शुरू किये जायेगे और इसमें से 147.33 किलोमीटर ग्रीनफील्ड हाइवे रहेगी रूट होगी इसकी घा के जेपी सेतु होते हुए यह सड़क बकरपुर से मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया एवं अरेराज होते हुए आखिरी में बतिया के एनएच 727 से जुड़ जाएगी।