Bihar FootOver Bridge : राजधानी पटना में आप अक्सर कई जगहों पर जाम देखते होंगे अब सरकार उससे निजात पाने के लिए एक बढ़िया तरकीब अपना रही है आपको बता दे कि पटना के कई जगहों पर फूट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जिससे लोगों कि जाम कि समस्या दूर हो जायेगी.

वहीँ बताया गया है कि पटना में 7 जगहों को चयनित किया गया है. वहीँ इन 7 में से ३ ऐसे जगह है जहाँ पर फूट ओवेरब्रिज के साथ लिफ्ट भी लगाये जाने कि बात सामने आई है. और इस पूरी योजना के ऊपर लगभग 20 करोड़ रूपये कि मोटी रकम खर्च होने का अनुमान है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

जानिये कहाँ-कहाँ बनेगी फूट ओवेरब्रिज

  1. बेली रोड में
  2. तारामंडल
  3. पटना जू
  4. पुनाइचक मोड़
  5. कंकड़बाग में
  6. भूतनाथ मोड़
  7. दानापुर में संत कैरेंस स्कूल

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...