Gaya-Patna Memu Train : हाल ही में पिछले दिनों गया से पटना के लिए एक मेमू पैसेंजर ट्रेन कि सौगात मिली थी और लोगों को इसकी बहुत दिनों से मांग भी थी. वहीँ इस ट्रेन का संचालन भी शुरू कर दिया गया है लेकिन अब रेलवे के तरफ से इसके टाइमिंग में बदलाव करने को लेकर खबर आई है.

दरअसल इसके सम्बन्ध में रेलवे के वरीय अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03340 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के ठहराव जहानाबाद ओर राजधानी पटना में टाइमिंग में बदलाव किया गया है और यह टाइमिंग आगामी १ अक्टूबर से लागू होगी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

आपको बता दूँ कि गाड़ी संख्या 03340 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.53 बजे के बजाय 16.58 बजे जहानाबाद पहुंचकर 17.00 बजे अपने अगले स्टेशन के लिए आगे बढ़ेगी वहीँ अगला स्टेशन 17.09 नदौल, 17.18 बजे तारेगना, 17.45 बजे पुनपुन सहित हर छोटे-बड़े हॉल्ट पर रुकते हुए 18.15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...