Railway News : जबलपुर मंडल के अन्दर आने वाली कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड के जोबा एवं मड़वास स्टेशन के समीप रेलवे के द्वारा ३ ट्रेनें को रद्द कर दी गई है. इसके सम्बन्ध में रेलवे के वरीय अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि एनआई कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी है वहीँ कई के मार्ग में भी बदलाव किया गया है.

पहले आपको हम उन ट्रेनें के बारे में बता देते है जिसे रद्द कि गई है उसके बाद हम बदले हुए मार्ग के बारे में भी चर्चा करेंगे खासकर इससे बिहार, झारखण्ड के साथ मध्य प्रदेश के लोगों को परेशानियां आ सकती है चलिए जानते हैं.

  • गाड़ी संख्या-22165 भोपाल-सिंगौरली एक्सप्रेस 28 सितंबर से 5 अक्तूबर तक रद्ध रहेगी.
  • गाड़ी संख्या-11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 सितंबर से सात अक्टूबर तक रद्ध रहेगी.
  • गाड़ी संख्या-11652 सिंगौरली-जबलपुर एक्सप्रेस 29 सितंबर से 8 अक्तूबर तक रद्ध रहेगी.
  • गाड़ी संख्या-22168 हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 सितंबर से सात अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या-22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रद्ध रहेगी.

कौन से ट्रेन का बदला है रूट ?

  • तीन अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या-19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस भोपाल और उज्जैन के रास्ते चलेगी.
  • 30 सितंबर को मदार जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या- 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस भोपाल और उज्जेन के रास्ते चलेगी.
  • चार अक्तूबर को संतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी संख्या-18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस भोपाल और उज्जैन के रास्ते चलेगी.
  • छह अक्टूबर को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या-18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस भोपाल और उज्जैन के रास्ते चलेगी.
  • 30 सितंबर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या-13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस उज्जैन के रास्ते चलेगी.
  • दो अक्तूबर को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी संख्या-13026 भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस उज्जैन के रास्ते चलेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...