Muzaffarpur Metro : आज से कुछ ही दिनों पहले बिहार में पटना के बाद 4 जगहों के लिए मेट्रो की स्वीकृति मिली थी जिनमें मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर का नाम शामिल है आपको बता दूँ कि इसमें मुजफ्फरपुर मेट्रो के लिए अब दो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा.

जिसकी कुल लम्बाई 21.2 किलोमीटर की होगी एवं यह मेट्रो की पहला रूट एसकेएमसीएच से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक 7.2 किमी लंबा होगा. और इसका दूसरा रूट जो कि हरपुर बखरी से रामदयालुनगर तक 14 किमी का होगा।

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

और खास बात यह है की यह मेट्रो सिर्फ शहरी नहीं बल्कि ग्रामीण इलाका को भी एक साथ जोड़ेगा जिसासे शहर साहिर गाँव के लोगों का भ याता-यात सुगम होगा. और वहीँ अभी स्टेशन के नाम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...