Bihar Expressway : बिहार में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है वहीँ आपको बता दूँ कि कुल 4 एक्सप्रेसवे बनाये जायेगे जबकि 3 एक्सप्रेसवे तो ऐसे है जिनका निर्माण बिहार से ही शुरू किये जायेंगे. चलिए पहले चारों एक्सप्रेसवे का नाम जानते है फिर जानेंगे विस्तार से उसके बारे में…

कौन है वो 4 एक्सप्रेसवे ?

  1. रक्सौल हल्दिया (Raxaul Haldiya Expressway)
  2. पटना से पूर्णिया (Patna Purnea Expressway)
  3. बक्सर से भागलपुर (Buxar Bhagalpur Expressway)
  4. गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Siligudi Expressway)

आपको बता दूँ की गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे है उसका निर्माण सिर्फ यूपी से शुरू किये जायेंगे बाकी इन सभी एक्सप्रेसवे का निर्माण बिहार से ही होगी और दुसरे राज्य तक जाएगी इससे लोगों को यातायात में सुविधा मिलेगी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

रिपोर्ट की माने तो इस एक्सप्रेसवे में 1575 किलोमीटर की एरिया को कवर किया जाएगा तक़रीबन इस एक्सप्रेसवे में कुल लागत की अगर बात करें तो अनुमानित 84,734 करोड़ रुपये खर्च होने की बात सामने आई है.

और गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे जो की उत्तर प्रदेश से निकलेगी और बिहार के कई जिले को कवर करते हुए जैसे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी तकआखिरी होगी यह 600 किलोमीटर लम्बा एक्सप्रेसवे होगा इसका हिस्सा बिहार में 415 किलोमीटर तक फैली होगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...