Gold Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमत भारतीय बाज़ार में ऊपर-निचे होती रहती है आपको बता दूँ की एक बार फिर से सोना चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. दरअसल आज यानी 26 सितम्बर को सोना की कीमत तक़रीबन 75051 रूपये प्रति 10 ग्राम पर मिल एही है जो कि २४ कैरेट सोना का भाव है.

वहीँ चांदी की अगर बात की जाए तो चांदी की कीमत में भी तक़रीबन 460 रूपये सस्ती देखी गई है और इस समय 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 89963 रूपये है. जो की पिछले दिनों 90 हजार पार थी वहीँ इसमें भी कुछ गिरावटें हुई है.

चांदी की कीमत महंगी शादी, ब्याह के टाइम पर अधिक होती है वहीँ वहीँ पर्व त्यौहार जैसे दशहरा, दिवाली, छठ के समय पर भी कीमतों में तेजी आने की संभावनाएं अधिकांस होती है. बाकी पहले से भी लोग बुक कर लेते है ताकि डिलीवरी आसानी से समय पर हो जाए.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...