Bihar Rail Engine : बिहार के इंजन से विदेशों में चलेगी ट्रेन जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की इस बार पहली बार भारतीय रेलवे ने मढ़ौरा संयंत्र से अफ्रीका रेल इंजन निर्यात करने का बड़ा निर्णय लिया है. वहीँ सबसे ख़ास बात यह है की इस निर्यात में देश के बाहर विदेशों के ग्राहकों को निर्यात करने की तैयारियां भी की जा रही है.
अगर रेलवे की माने तो 4,500 एचपी इवोल्यूशन सीरीज का इंजन तैयार की जा रही है वहीँ इस इंजन में ख़ास बात यह होगी की इसमें उच्च तापमान में भी यह इंजन आसानी से काम कर पायेगा और इसमें गर्मी बर्दास्त करने की बहुत क्षमता होगी.
साथ ही आपको बता दूँ की अभी तक तक़रीबन 650 इंजन तैयार किये गए है जबकि बिहार के मढौरा में लगभग 70 एकड़ में फैला संयंत्र आज से कुछ साल पहले 2018 में स्थापित किया गया था। वहीं इसमें इंडियन रेलवे के लिए 1,000 अत्याधुनिक एवं स्वदेशी इंजन का निर्माण किया जा रहा है. इससे लगभग 600 लोगों को रोजगार दी जा रही है.