Patna Gaya Four Lane Update : अब राजधानी पटना से गया का सफ़र आसन होने वाला अहि जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की अब पटना से डोभी की यात्रा केवल दो घंटे मे जा पायेंगे वो भी अगले कुछ ही महीने में सफ़र आसान होने वाला है जो कि झारखण्ड जाने वाले लोगों के लिए भी खुशखबरी है.
क्यूंकि अब इस फोरलेन के बन जाने से झारखण्ड की दुरी भी कम हो जायेगी. दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा सोमवार को पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया गया था वहीँ इसके निरिक्षण के बाद जहानाबाद के कनौदी गांव के समीप एनएच-83 पर ही लंबी अवधि से बन रहे पटना -गया-डोभी फोरलेन की भी समीक्षा की गई.
वहीँ उसके बारे में बताया गया की इसकी काम आखिरी स्टेज में चल रही है वहीँ वहां के अधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री को यह बताया गया है की इस सड़क निर्माण का कार्य बहुत जल्द पूरी तरह से कर लिया जाएगा। जिसके बाद यह मार्ग पर पूरी तरह से लोग आना-जाना आसानी से कर पायेंगे और लोगों की काफी समय की बचत होगी तकरीबन 2 घंटे से भी कम समय में पटना से गया की यात्रा पूरी हो जायेगी.