Bihar Special Train : बिहार आन वाले लोगों के लिए अच्छी खबर दरअसल रेलवे हर साल त्यौहार के समय में बिहार आने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करती है आपको बता दूँ कि इस साल भी रेलवे ने त्यौहार के लिए स्पेशल ट्रेन का एलान की है और यह ट्रेन रक्सौल से दरभंगा बरौनी और मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र वाले रूटों के लिए चलाई जायेगी.
गाड़ी संख्या 05585 / 05586 रक्सौल लोकमान्य तिलक रक्सौल स्पेशल ट्रेन जो की सीतामढ़ी दरभंगा बरौनी पटना के रास्ते 19 ट्रिप लगाने वाली है वहीँ यह ट्रेन रक्सौल स्टेशन से 27 सितंबर से 31 जनवरी 2025 तक (शुक्रवार) तक चलेगी. जबकि लोकमान्य तिलक से 29 सितंबर से 2 फरवरी 2025 तक (रविवार) तक चलाई जायेगी.
दूसरी ट्रेन जो जिसका ट्रेन नंबर 05586 लोकमान्य तिलक रक्सौल स्पेशल ट्रेन यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से हर रविवार शाम 16 बजकर 35 मिनट परखुलेगी और मोर्निंग में 7 बजकर 45 मिनट पर रक्सौल पहुंचेगी. इसमें जनरल कोच 8 एवम स्लीपर कोच 14 होंगे.
क्या होगी रूट…
- कल्याण मनमाड
- भुसावल
- खंडवा
- इटारसी
- जबलपुर
- कटनी
- सतना
- प्रयागराज
- छिवकी
- डीडीयू
- पटना
- बरौनी
- समस्तीपुर
- दरभंगा
- कमतौल
- जनकपुर रोड
- सीतामढ़ी
- बैरागनिया होकर चलेगी.