Bihar News : बिहार दिन पर दिन आगे अब्ध रहा है आपको बता दूँ की बिहार में उद्योग धंधे भी तेजी से लग रहे है वहीँ अब जमीन की समस्या भी तेजी के साथ दूर होने लगी है आपको बता दूँ कि इसके लिए तक़रीबन 234 एकड़ जमीन की खोज कर ली गई है वहीँ जमीन की पहचान भी कर ली गई है.
दरअसल वह जमीन की पहचान बांका में की गई है और बताया गया है की सोमवार को राज्य के उद्योग मंत्रालय को इसके लिए पत्र लिखा है।वहीं खा गया है उद्योग लगाने के लिए बांका आये अच्छी सुविधाएं दी जायेगी. जबकि इससे पहले भी तक़रीबन फागा पंचायत के बरसमिया में 25 एकड़ जमीन इसके लिए बियाडा दी गई है.
वहीँ उम्मीद है की बहुत जल्द इस जिले में उद्योग धधे लगाये जायेंगे और इससे लोगों को रोजगार भी मिल पाएगी वहीँ दोस्तों उस जिले का विकाश एवं प्रदेश की विकाश में भी गति मिलेगी. बहुत दिनों से बिहार में उद्योग धंधे लगाने की मांग है.