Bihar Weather Report : बिहार में लोग गर्मी से बेहाल है आपको बता दे कि मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है बारिश का अलर्ट जारी किया है वहीँ मौसम विभाग ने ये भी बताया है की 3 दिनों तक खूब होगी बारिश वहीँ बताया गया है की 23 सितम्बर से ही मानसून की फिर से एक्टिव होने की बात बताई गई थी.
वहीँ दोस्तों और कई जिले में बूंदा-बूंदी बारिश होने की आसार है जिनमें बिहार के राजधानी पटना समेत सीवान, गोपालगंज, छपरा और मोतिहारी में झमाझम बारिश हो सकती है. वहीँ आईएमडी के द्वारा अलर्ट रहने की भी चेतावनी जारी किया गया है.
अगर दिन से माने तो सोमवार की साम के बाद से मौसम सुहाना होने लगेगा और मंगलवार एवं बुधवार को बारिश होने की आसार है. वहीँ यह सिल-सिला अगले 1 सप्ताह तक रहने की उम्मीदें है साथ ही आपको यह भी बता दूँ की जितनी बारिश होनी चाहिए उतना इस बार नहीं देखने को मिला है.