Special Train : यात्रिगन कृपया ध्यान दे! अगर आप भी किसी दुसरे शहर में रह रहे है या काम कर रहे है वहीँ बिहार आने की सोच रहे है. तो उन लोगों के लिए ये खबर खास हो सकती है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है बिहार के छपरा से गोंदिया तक के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में…
रेलवे हर साल त्यौहार के दिनों में स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करती है आपको बता दे की इसी कड़ी में इस बार भी रेलवे ने एलान किया है जिसमें गाड़ी संख्या 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया त्यौहार स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है जिसमें…
इस ट्रेन की डेट की अगर बात करें तो यह ट्रेन गोंदिया से 3 और 4 नवम्बर, 2024 दिन रविवार और सोमवार को खुलेगी वहीँ छपरा से 4 और 5 नवम्बर, 2024 दिन सोमवार और मंगलवार को 2 फेरों के लिये चलाई जानी है. ऐसे में बिहार आने वाले लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है.
क्या होगी टाइमिंग
- गोंदिया से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी
- डोंगरगढ़़ से 20.58 बजे
- राजनांदगांव से 21.22 बजे
- दुर्ग से 22.10 बजे
- रायपुर से 23.05 बजे
- भाटापारा से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी.
- दुसरे दिन उसलापुर से 01.10 बजे
- पेंड्रा रोड से 02.28 बजे
- अनूपपुर से 03.07 बजे
- शहडोल से 03.50 बजे
- उमरिया से 04.45 बजे
- कटनी से 06.50 बजे
- मैहर से 07.35 बजे
- सतना से 08.03 बजे
- मानिकपुर से 10.02 बजे,
- शंकरगढ़ से 10.41 बजे
- प्रयागराज से 12.05 बजे
- बनारस से 13.50 बजे
- गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे
- बलिया से 16.45 बजे छूटकर
- छपरा 19.00 बजे पहुंचेगी.
वहीँ वापसी में यह गाड़ी जिसकी गाड़ी संख्या 08896 छपरा-गोंदिया त्योहार स्पेशल गाड़ी 4 और 5 नवम्बर 2024 दिन सोमवार और मंगलवार को बिहार के छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर बलिया के रास्ते गाजीपुर सिटी होते हुए अगले दिन गोंदिया 22.30 बजे पहुंचेगी.