Patna Mansoon : बिहार में मौसम का हाल पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है जी हाँ दोस्तों बिहार में बारिश की संभावनाएं दिन पर दिन बढती जा रही है. और अगर मौसम इभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीदें है वहीँ दूसरी ओर मौसम भी शुष्क रहने की उम्मीदें है.

वहीँ मौसम विभाग की माने तो बिहार के कई सारे जिले जैसे सारण, छपरा और पूर्वी चंपारण, राजधानी पटना गोपालगंज, सिवान के साथ-साथ किशनगंज एवं आस-पास के जिलों को भी येल्लो अलर्ट में रखा गया है और बताया गया है की इन जिले में भारी बारिशें की उम्मीदें है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

वहीँ मौसम विभाग ने बिहार के लोगों को अगले दो दिनों तक अलर्ट रहने को भी कहा है बताया है की मौसम में बदलाव के साथ तेज बारिश एवं आंधी-तूफ़ान की भी संभावनाएं है. वहीँ पिछले सप्ताह के तुलना में इस सप्ताह में तापमान बाधा है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...