Bihar Weather : बिहार में इस समय मौसम का हाल सही है पिछले सप्ताह के तुलना में इस सप्ताह में ठीक-थक बारिश हुई यूँ कहे तो लोगों को परेशानियां नहीं झेलनी पड़ी. वहीँ अगले तीन से चार दिनों बाद भी मौसम में बदलाव आपको देखने को मिल सकता है और बारिशे भी होने की उम्मीद है.
इसको लेकर मौसम विभाग ने बिहार के 15 से अधिक जिलों के लिए येल्लो अलर्ट जारी किया है. वहीँ इन जिलों के लिए तेज बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफ़ान एवं भारी बारिश के साथ वज्रपात का भी आसार है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है और इसके वजह से ही बिहार में बारिश होने की संभावनाएं है.
बिहार के किन जिलों के लिए है अलर्ट?
बिहार के पूर्णिया, भोजपुर, अरवल, रोहतास, कैमूर, बक्सर, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, औरंगाबाद, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा के साथ समस्तीपुर और वैशाली का भी इस लिस्ट में नाम शामिल किया गया है.