New Train : अक्सर रेलवे नए-नए रूटों पर ट्रेन का परिचालन शुरू करते रहती है इसी कड़ी में अब रेलवे एक और ऐसे रूट पर ट्रेनें शुरू की है जहाँ लगभग पिछले 7 सालों से अधिक से ट्रेन का सेवा बाधित था. वहीं रेलवे ने उस रूट पर नई ट्रैक भी बनाई है.

दरअसल 17 सितंबर से इस रेलखंड पर दो जोड़ी ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है वहीँ इससे वहां के स्थानीय लोगों को मूल तौर पर काफी लाभ मिलने वाले है. और इसमें 5 स्टेशन के साथ-साथ 3 छोटे-छोटे हॉल्ट भी आयेंगे जहाँ इसका ठहराव है जिनमें लोकहा, झंझारपुर, खुटौना मुकह्य तौर पर है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

इसकी टाइमिंग की अगर बात किया जाए तो यह ट्रेन सुबह 7 बजे झंझारपुर से निकलते हुए 8 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी.वहीँ अगला स्टेशन लोकहा से पहली ट्रेन सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी. जो की आखिरी में दिन के 11 बजकर 30 मिनट परझंझारपुर पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...