Bihar Big Expressway : बिहार में लगातार बड़े-बड़े पुल-पुल्लिया का निर्माण किया जा रहा है और इस बार के बजट में भी बिहार के इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए मोटी रकम बिहार को दी गई है. वहीँ सबसे खास बात है की जमीन मालिकों को बड़ी लाभ मिलने वाली है इससे क्यूंकि जमीन की कीमत अब सीधे चौगुनी होने जा रही है.

आपको बता दे की यह एक्सप्रेसवे 550 किलोमीटर लंबा रहेगा साथ ही इसका बड़ा हिस्सा लगभग 416 किलोमीटर बिहार से होकर गुजरेगा. एवं इसमें बिहार में 2755 हेक्टेयर प्राइवेट और 168 हेक्टेयर सरकारी जमीन का अधिग्रहण किये जाने है एवं इस पुरे प्रोजेक्ट के लिए 25 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी और उः काम साल 2028 तक पूरा होगा.

वहीँ सिर्फ जमीन अधिग्रहण पर सरकार तक़रीबन 7 हजार करोड़ रुपये की बड़ी निकेश करने वाली है. इसके अलावा गंडक नदी पर दो बड़े पूल का भी निर्माण किया जाना है. और यह एक्सप्रेसवे बिहार ने 8 जिले के तक़रीबन 305 गाँवों से होकर गुजरेगी.

जानिये किस जिले से कितने गाँव आयेंगे

  • पश्चिम चंपारण के 15
  • पूर्वी चंपारण के 69
  • शिवहर के 7
  • सीतामढ़ी के 33
  • मधुबनी के 66
  • सुपौल के 43
  • अररिया के 47
  • किशनगंज के 25 गांवों से होकर गुजरेगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...