Bihar Weather Update : बिहार का मौसम पिछले 2 दिनों से सुहाना बना हुआ है आपको बता दे की बिहार में लगातार बारिशें देखने को मिल रही है हलांकि ये बारिश कोई ख़ास नहीं है बल्कि बूंदा-बूंदी ही रिम-झिम बारिश है. हलांकि इससे मौसम पूरा सुहाना बना हुआ है लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत है.
वहीँ मौसम विभाग ने उन जिलों को चेताया भी है और बताया है की बारिश के साथ तेज आंधी-तूफ़ान भी आने की सम्भावना है और उन जिला के लोगों के लिए येल्लो अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिनमें मधेपुरा, अररिया और किशनगंज में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
वहीँ इसके अलावा अरवल , गया, नवादा में तो भारी बारिश का आसार जताया गया है. जबकि पटना और आसपास के इलाकों में भी मॉनसून सक्रिय रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीँ राजधानी पटना के साथ-साथ छपरा, सीवान, जहानाबाद, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली और गोपालगंज में हलकी रिम-झिम बारिश की आसार है.