Namo Bharat Train : राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में लोगों के लिए मेट्रो किसी लाइफलाइन से कम नहीं है जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की दिल्ली में एक जगह से दुसरे जगह पर आसानी से बिना ट्रैफिक का टेंशन झेले जाने में पहले नंबर पर दिल्ली मेट्रो का नाम है.

आपको बता दूँ की दिल्ली मेट्रो से लोग कम किराए में आसानी से एक जगह से दुसरे जगह अपने सफ़र को तय कर पाते है. वहीँ अब रेलवे एक और शानदार ट्रेन की सुविधा देने जा रही है जिसका नाम है नमो भारत रैपिड रेल और अब इस ट्रेन का किराया भारतीय रेलवे के तरफ से तय कर दिया गया है.

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

दरअसल अभी यह दिल्ली में चल रही है और अलग-अलग जगहों की किराया अलग-अलग है. और यह किराया दुरी के हिसाब से तय की गई है. जैसे वैशाली से राजीव चौक तक का किराया 40 रुपये है वहीँ इन दोनों जगहों के बीच का दुरी महज 13 किलोमीटर है.

ठीक इसी प्रकार हर जगहों के लिए महज १ किलोमीटर का 1.30 रुपये के हिसाब से तय किया गया है. साथ ही कम से कम किराया ३० रूपये निर्धारित की गई है. और यह किराया १ किलोमीटर से 23 किलोमीटर के लिए मान्य होगा. वहीँ 24 से 27 किलोमीटर तक 35 रुपये, 28 से 31 किलोमीटर तक 40 रुपये आपको देने होंगे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...