Memu Special Train : रेलवे हर साल त्यौहार के सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करती है साथ ही लोगों की सुविधा और मांग को देखते हुए समय-समय पर ट्रेन हलाने का एलान करती रहती है इसी कड़ी में रेलवे एक और मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू किया है जो की यह ट्रेन 16 सितम्बर से 31 दिसम्बर २०२४ तक के लिए चलाएगी.

आपको बता दे की गाड़ी संख्या 03656 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.09.2024 से 31.12.2024 तक गया से हर दिन चलाया जाएगा और यह ट्रेन तमाम छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए अपने निर्धारित स्थानों पर जायेगी जिसकी समय सारणी निम्नलिखित है.

  • गया से 06.15 बजे खुलकर
  • 06.42 बजे बेला
  • 07.35 बजे जहानाबाद
  • 08.05 बजे तरेगना
  • 08.36 बजे पुनपुन
  • अन्य स्टेशन और हाल्टों पर रूकते हुए
  • 09.45 बजे पटना पहुंचेगी.

जान लीजिये वापसी का क्या है कार्यक्रम

  • वहीँ वापसी में यह ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 03655 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • जो की पटना से 10.30 बजे खुलकर
  • 10.56 बजे पुनपुन
  • 11.27 बजे तरेगना
  • 11.58 बजे जहानाबाद
  • 12.46 बजे बेला
  • सहित अन्य स्टेशन एवं हाल्टों पर रूकते हुए
  • 13.40 बजे गया पहुंचेगी.

वहीँ इस ट्रेन के चलने से लोकल वय्पारी सहित छात्र कोचिंग जाने वाले बच्च्चे एवं जॉब करने वाले लोग को भी लाभ मिलने वाली है. इकसे साथ ही इस समय राजधानी पटना से लगभग 2 दर्जन से अधिक ट्रेनें का परिचालन इस समय किया जा रहा है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...