Bihar Khabar : बिहार सहित पुरे देश भर में कई स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत 50 करेाड की मोटी लागत से निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में दो मंजिला मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण भी किया गया है. वहीँ इस स्टेशन का लुक और सर्कुलेटिंग एरिया का भी विस्तार किया जाना है. जिससे की आने वाले दिनों में सभी स्टेशन का भव्य एवं शानदार रूप दिखने वाले है.
आपको बता दूँ की सहरसा स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है। वहीँ लोगों को अच्छे से अच्छे सुविधा के लिए सहरसा स्टेशन पर एस्केलेटर सहित अन्य कई सुविधाओं दिए जायेंगे लिफ्ट भी लगाये जायेंगे ताकि लोग आसानी से चढ़ सके.
वहीँ सहरसा स्टेशन का विस्तार मालगोदाम तक के लिए अब कर दिया गया है. स्टेशन को आगे ढाला तक शिफ्ट करने की योजना तैयार की जा रही है. वहीँ दूसरी ओर एक वाशिंग पिट भी सहरसा में बनाया गया है. मतलब अब ट्रेन की धुलाई की पूरी टेंशन खत्म हो गई.
और सबसे खास बात है की सहरसा में एक फूट ओवेरब्रिज का निर्माण किया जाएगा इससे लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलने वाले है यूँ कहे तो जाम में फंसने से लोग बचेंगे और इस फूट ब्रिज को १० मीटर चौड़ा बनाया जाना है इसमें तकरीबन 10 करोड़ रूपये की खर्च आएगी.