Special Train : जब-जब भी कोई फेस्टिवल शुरू होने को होती है रेलवे स्टेशन पर भीड़ अधिक बढ़ जाती है आपने अक्सर देखा होगा की छठ पूजा दिवाली, या कोई परीक्षा या फिर ईद अजिसे मौके पर ट्रेनों में इतनी भेद होती है की रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने पर मजबूर हो जाती है.
वहीँ अब कुछ ही दिन बचे है त्यौहार के आने में रेलवे भी पूरी तैयारी में है कई सारे स्पेशल ट्रेन का एलान कर चुकी है. वहीँ इसी कड़ी में 2 महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया गया है जिसके बारे में आपको जान लेनी चाहिए.
दरअसल वो ट्रेन है जिसकी ट्रेन नंबर 01143 एलटीटी-दानापुर डेली स्पेशल ट्रेन जो की आगामी 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक रोज सुबह के 10:30 बजे एलटीटी से खुलने के बाद यह ट्रेन तीसरे दिन को शाम में 6 बजकर 45 मिनट पर अपने गंतव्य स्थान दानापुर पंहुचेगी.
वहीँ इसके अलावा दूसरी ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 01144 दानापुर-एलटीटी डेली विशेष ट्रेन यह ट्रेन आगामी 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर दिन रात के 9:30 बजे दानापुर जंक्शन से खुलेगी एवं यह ट्रेन अपने तीसरे दिन सुबह के 4:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी.