Special Train : पर्व त्यौहार आते ही रेलवे स्पेशल ट्रेन का संचालन करते रहती है वहीँ आपको बता दूँ की हर साल की अत्राह इस बार भी रेलवे दिवाली छठ से पहले ही स्पेशल ट्रेन का एलान कर दी है. वहीँ इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच में रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

आपको बता दूँ की गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जो की सितम्बर महीने में 07 से 21 सितम्बर, 2024 तक हर दिन चलेगी. और इसकी टाइम टेबल निन्लिखित है किस स्टेशन से यह ट्रेन कितने बजे खुलेगी पूरी डिटेल निचे दी गई लिस्ट में…

  • मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे खुलेगी
  • मोतीपुर से 07.02 बजे
  • मेहसी से 07.19 बजे
  • चकिया से 07.30 बजे
  • पिपरा से 07.40 बजे
  • बापूधाम मोतिहारी से 08.00 बजे
  • सगौली से 08.27 बजे
  • बेतिया से 08.52 बजे
  • नरकटियागंज से 09.35 बजे
  • हरिनगर से 09.55 बजे
  • बगहा से 10.27 बजे
  • गोरखपुर से 15.00 बजे
  • बस्ती से 16.03 बजे
  • गोण्डा से 17.35 बजे
  • लखनऊ से 20.10 बजे
  • दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.40 बजे
  • खुलकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी.

वहीँ दोस्तों अगर हम वापसी में इस ट्रेन की बात करें तो यह ट्रेन वापसी में जिसकी गाड़ी संख्या 05284 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन जो की 08 से 22 सितम्बर, 2024 तक प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से ७ बजे खुलेगी और…

  • मुरादाबाद से 10.20 बजे
  • लखनऊ से 15.30 बजे
  • गोण्डा से 18.05 बजे
  • बस्ती से 19.30 बजे
  • गोरखपुर से 21.10 बजे
  • बगहा से 23.47 बजे
  • दूसरे दिन हरिनगर से 00.12 बजे
  • नरकटियागंज से 00.35 बजे
  • बेतिया से 01.12 बजे
  • सगौली से 01.37 बजे
  • बापूधाम मोतिहारी से 02.05 बजे
  • पिपरा से 02.35 बजे
  • चकिया से 02.47 बजे
  • मेहसी से 03.00 बजे
  • मोतीपुर से 03.22 बजे
  • मुजफ्फरपुर 04.50 बजे पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...