Bihar Expressway : बिहार दिन-प्रतिदिन इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है आपको बता दूँ की कई जिले में पुल-पुलिया के साथ-साथ एक्सप्रेसवे का भी निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब बिहार के बिहटा-सरमेरा एनएच यहां से शुरू होकर पटना-गया फोरलेन, बख्तियारपुर-रजौली एक्सप्रेस-वे कोजोड़ा जा रहा है.
और इसके हो जाने से बिहार से यूपी और झारखण्ड की दुरी बहुत घट जायेगी. और लोग पहले के तुलना में बहुत कम समय में आसानी से झारखंड और यूपी जा पायेंगे. बिहार के पांच एक्सप्रेसवे का निर्माण कन्हौली में होने जा रहा है और इसका निर्माण होने से बहुत लाभ मिलेगा लोगों को.
दरअसल कन्हौली मौजा में 50 एकड़ क्षेत्र में अंतर राज्जीय बस टर्मिनल का भी निर्माण के लिए अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीँ यह पांच दिशाओं वाली एक्सप्रेसवे के मिलने से बिहार के कई जिले जैसे सारण, गोपालगंज, सिवान, औरंगाबाद, सासाराम, कैमूर, बक्सर, नालंदा, नवादा केलोगों को सीधे तौर पर यूपी और झारखण्ड का सफ़र आसान होगा.