Bihar News : बिहार में अब आईएस आईपीएस के अलावा तकनोलोजी के क्षेत्र में भी भारत का डंका बज रहा है. जी हाँ आपको बता दूँ की बिहार की भागलपुर की अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक राजीव नयन चौधरी की बहु अलंकृता साक्षी को गूगल ने एक बड़ा पॅकेज दिया है.
गूगल कितनी बड़ी कम्पनी है ये बात तो सब लोगों को पता ही है गूगल का ही पूरा सर्विस है ओर गूगल ने बिहार की बेटी को बड़ा ६० लाख का पॅकेज दिया है. इससे पुरे परिवार में ख़ुशी का लहर है वहीँ इससे पहले भी साक्षीबेंगलुरु में विप्रो कंपनी में, एक साल अर्न्स्ट एंड यंग कंपनी के साथ-साथ सैमसंग हार्मन में भी अपना सेवा दे चुकी है.
साक्षी का बचपन कोडरमा में बिता वो झारखंड के कोडरमा में अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की उनके पिता शंकर मिश्रा जो की नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में प्रधान लिपिक के पोस्ट पर है. साक्षी के इस सफलता से पुरे परिवार में ख़ुशी का लहर है और आज के युवाओं के लिए साक्षी प्रेरणा भी है.