Bsnl New Plan : जब से जिओ और एयरटेल ने अपने प्लान की कीमत में बढ़ोतरी किया है तब से लोग परेशान है और नए विकल्प तलाश रहे है वहीँ नए विकल्प के तौर पर बीएसएनएल का नाम सबसे पहले नंबर पर है आपको बता दूँ की बीएसएनएल ने अपने एक सस्ते प्लान लांच किये है.
और इस प्लान की कीमत भी सस्ती है दरअसल इस प्लान में आपको रोज 3 जीबी डाटा मिलने वाले है. वहीँ इसकी वैलिडिटी पुरे 84 दिनों की है. इसकी कीमत की बात करें तो 599 रुपये कीमत है एवं 100 SMS भी आप रोज आसानी से किसी को भेज सकते है.
वहीँ मान लीजिये अआप्का डाटा पहले खत्म हो गया अपने पूरा यूज कर लिए उसके बाद इन्टरनेट स्पीड घटाकर 40kbps हो जाएगी. उसके साथ ही इसमें आपको कई एप्प के सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलने वाले है जैसे Zing Music, BSNL tunes, GameOn, Astrotell, Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameium, Lystn Podocast का फ्री एक्सेस मिलेगा आपको.