बिहार के लोगों के लिए ये खबर खास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है. आनंद विहार से बिहार के जोगबनी के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनस के बीच विशेष ट्रेन चलाने का एलान करती है.
इसी कड़ी में रेलवे ने रेलवे ने जो विशेष ट्रेन का एलान किया है उसमें यह विशेष ट्रेन तीन फेरों में संचालित की जाएगी. इससे लोगों को बड़ी राहत भी मिलेगी दरअसल उन लोगों के लिए खास तौर पर खुशखबरी है जो की पर्व त्यौहार के मौके पर अपने घर यूपी बिहार आना चाहते है.
अगर इसकी टाइम टेबल की बात की जाए तो यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 29 अक्तूबर, 5 नवंबर और 12 नवंबर को चलेगी. वहीँ सका संचालन जोगबनी से 31 अक्तूबर, 7 नवंबर और 14 नवंबर को वापसी के तौर पर होगा.
हर मंगलवार को इसका परिचालन रात 11:45 बजे रवाना होगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा, बस्ती होते हुए गोरखपुर पंहुचेगी. इस ट्रेन की कोच की बात करें तो इसमें कुल 21 कोच लगाए जाएंगे,16 स्लीपर एवं बाकी ac वाले डब्बे होंगे.