सोना-चांदी की कीमत में ऊपर निचे देखने को मिलते रहता है इसी कड़ी में आज भी कम्पनी के द्वारा सोना-चांदी की कीमत को अपडेट कर दिया गया है. आपको बता दूँ की अलग-अलग कैरेट की कीमतें अलग-अलग है वहीँ आज पिछले सप्ताह के तुलना में कुछ सस्ता भी देखने को मिला है.
दरअसल गिरावटे कुछ खास नहीं हुई है और महानगरों में तो कीमत बिलकुल वैसा का वैसा ही है. अगर हम सोना की कीमत की बात करें तो 24 कैरेट का कीमत 71695 रूपये प्रति 10 ग्राम की है वहीँ चांदी की कीमत इस समय 83684 रूपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.
महानगरों में क्या है सोना की भाव…
दिल्ली और गुरुग्राम में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,010 रुपये प्रति 10 ग्राम है वहीँ इसके अलावा कोलकाता में सोना की कीमत 72,860 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि मुंबई में सोना का भाव 73,432 रुपया है इसी प्रकार अलग-अलग शहरों में लाग-अलग है. बाकि कुछ जगहों पर सस्ता हुआ है जहाँ बिहार यूपी हरियाणा राजस्थान में कुछ हजार रूपये के निचे ही गिरावट हुई है.