Train News : हर साल दिवाली छठ पे रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाती है यही वजह है की इस वर्ष भी रेलवे दिवाली छठ आने से पहले ही पूरी तैयारी में है और कई स्पेशल ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर रही है. इसी सिल-सिले में रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है.

और यह ट्रेन राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दानापुर के बीच चलेगी.वहीँ यह ट्रेन दिवाली छठ पर घर आने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होने वाली है इसमें खली सीटें भी आपको आसानी से मिलने वाली है.

वहीँ यह ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 01661 जो की रानी कमलापती -दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और यह ट्रेन आगामी 26 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक हर शनिवार को और मंगलवार को रानी कमलापती स्टेशन से दोपहर में ढाई बजे खुलेगी ओर अगले दिन यह ट्रेन सुबह के सुबह 8:45 बजे दानापुर पंहुचेगी.

जबकि ट्रेन नंबर 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन जायेगी. वहीँ इस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के २० कोच होंगे.

रास्ते में इस स्टेशनों पर होगा ठहराव

  • नर्मदापुरम
  • इटारसी
  • पिपरिया
  • गाडरवारा
  • नरसिंहपुर
  • जबलपुर
  • सिहोरा रोड
  • कटनी
  • मैहर
  • सतना
  • मानिकपुर
  • प्रयागराज छिवकी
  • मिर्जापुर
  • पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
  • बक्सर
  • आरा

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...