Bihar Mansoon : बिहार में पिछले कुछ दिनों से बारिश उतनी अच्छी नहीं हो रही है वहीँ अगले 2 से 3 दिनों तक अभी प्रदेश में बारिश की कोई अच्छी सम्भावना भी नहीं है लेकिन 12 सितम्बर के बाद प्रदेश में एक बार मानसून फिर से एक्टिव होते हुए दिखेगा और अच्छी बारिश की संभावना है.
बिहार के मौसम के बारे में पटना मौसम विभाग ने बताया है की अभी अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। वहीँ प्रदेश कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि तापमान पर भी कोई ख़ास असर नहीं होने वाला है.
वहीँ 12 से 14 सितंबर तक दक्षिण और उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का आसार है. जिन जिले में बारिश की उम्मीद है उनमें राजधानी पटना के साथ भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, किशनगंज, सुपौल, अररिया और पूर्णिया शामिल हैं।