Special Train : रेलवे कोई भी पर्व त्यौहार के समय पर हमेशा स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करता है. वहीँ इस साल भी अब दशहरा का कुछ ही दिन बचा है. उसके बाद से तो लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है. और आपको बता दूँ कि अभी से ही रेलवे ने कई रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर दिया है.

बता दे की दुर्गापूजा के दौरान रेलवे की ओर से इस बार चार विशेष ट्रेनों का परिचालन किये जायेंगे. इस ट्रेन से घर आने वाले लोगों उन लोगों जो दुसरे जगह पर काम करते है उनको बहुत लाभ मिलने वाले है. वहीँ इस ट्रेन के परिचालन से लोगों का आवागमन में कठिनाई भी कम होने वाली है.

दरअसल हम जिस ट्रेन की बात कर रहे है उसकी गाड़ी संख्या 03413 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 08 सितंबर से 28 नवंबर के बीच हर वृहस्पतिवार को और रविवार को चलाई जायेगी और इसका टाइमिंग होगा मालदा टाउन से 07:10 बजे एवं अगले दिन यह ट्रेन 07 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली पंहुचेगी.

एक और ट्रेन है जिसकी गाड़ी संख्या 03414 डाउन नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन जो की नौ सितंबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी और यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और सोमवार को नई दिल्ली से10:30 बजे खुलेगी एवं अगले दिन 07:55 बजे अपने गंतव्य स्थान मालदा टाउन पंहुच जायेगी.

रस्ते में इन स्टेशन पर होगा ठहराव

  • न्यू फरक्का
  • बरहरवा जंक्शन
  • साहिबगंज जंक्शन
  • कहलगांव
  • भागलपुर
  • सुल्तानगंज
  • बरियारपुर
  • जमालपुर जंक्शन
  • धरहरा
  • अभयपुर
  • कजरा
  • किऊल

वहीँ भागलपुर बिहार के लोगों को दिल्ली जाने के लिए रेलवे एक ट्रेन चला रही है जिसकी गाड़ी संख्या 03425 अप मालदा टाउन-पुणे स्पेशल है और यह ट्रेन चार अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच चलाई जानी है अधिक जानकारी के लिए आप irctc के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...