Bihar Weather Update : बिहार में पिछले 2 सप्ताह के तुलना में इस सप्ताह कम बारिश हुई है यूँ कहे तो सितम्बर महीने में मानसून कुछ कमजोर जरूर हुई है. इससे उतरी एवं दक्षि इलाके में उमस भरी गर्मी भी लोगों को सता रही है. हलांकि बताया गया है अगले १ से 2 दिनों के अंदर मौसम फिर से बदलेगा.
आपको बता दे की मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कुछ जिले जैसे सिवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद के साथ-साथ अन्य जिले में मौसम करवट लेगी और आंधी-तूफ़ान के साथ-साथ भारी बारिश के आसार है.
मौसम विभाग ने इन जिले के लोगों को बारिश को लेकर दिया येलो अलर्ट
- पूर्वी चंपारण
- पश्चिमी चंपारण
- सीतामढ़ी
- मधुबनी
- शिवहर
बीते दिन कहाँ कितना हुआ बारिश
- भागलपुर के सुल्तानगंज में 75.4 मिमी
- औरंगाबाद के कुटुंबा में 60.4 मिमी
- गया के इमामगंज में 48.2 मिमी
- पूर्णिया के रूपौली में 52.2 मिमी
- किशनगंज के तैबपुर में 118.2 मिमी
- जयनगर में 56.0 मिमी
- भागलपुर के शाहीकुंड में 56.4 मिमी
- कटिहार के बरारी में 52.0 मिमी
- मधेपुरा के अलाल नगर में 94.2 मिमी
- सुपौल के बीरपुर में 114.0 मिमी