Bihar Khabar : बिहार दिन पर दिन इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. बिहार में कई सारे प्रोजेक्ट पर इस समय काम भी चल रही है. वहीँ इसी कड़ी में राजधानी पटना में दीदारगंज और ताजपुर सिक्स लेन पुल के के साथ-साथ एक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बख्तियारपुर मोकामा 4 लेन रोड की काम चल रही है.

और इस काम का लक्ष्य इस साल के आखिरी महीना यानी की दिसम्बर महीने तक का रखा गया है. वहीँ इसका निरिक्षण डीएम ने भी किया है. और इस बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन रोड की बात अक्रें तो यह सड़क की लम्बाई लगभग 45 किलोमीटर लम्बा होने वाली है.

और इस प्रोजेक्ट में जो कम बचा हुआ है वो है करनौती में कुछ काम बचा हुआ है बाकी बिहाऋ बीघा में टोल प्लाजा का कुछ कार्य अधुरा है जिसे पूरा करने की कार्य तेजी से की जा रही है. वहीँ इस काम के बारे में आपको बता दूँ की इसका जमीन अधिग्रहण २०१३ में ही शुरू किया गया था.

वहीँ यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण एजेंसी को इसका जिम्मेदारी 837 करोड़ रूपये में दी गई. और इस काम में लगातार देरी होती गई समय आगे बढ़ता गया और आखिरी में अब बताया जा रहा है की यह इस साल यानी की 2024 के आखिरी महीने में इसे पूरा किया जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...