Today Gold-Silver Price : भारत में जब भी पर्व त्यौहार का सीजन आता है तो अक्सर ऐसा देखा जाता है की सोने चांदी की किमर में गिरावट देखी गई है. वहीँ अगर आज की बात करें तो आज भारतीय बाज़ार में सोना चांदी की कीमत में कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिला है महानगरों में.
आज सोना की कीमत 74,100 रुपये है जबकि 1 किलो चांदी की कीमत भारतीय बाज़ार में इस समय 83,600 रुपये है. हलांकि पिछले दिनों के तुलना में सोना की कीमत में २०० से 300 रुपया की गिरावट हुई है वहीँ जबकि चांदी के कीमत में तो कुछ रूपये की बढ़ोतरी ही देखी गई है.
अगर आप भी सोना चांदी खरीदने की प्लान में है तो ये मौका अभी आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है हलांकि अभी सोना चांदी की कीमत घटने नहीं बल्कि बढ़ने के ही कयास लगाये जा रहे है. एक्सपर्ट का मानना है की पर्व त्यौहार के समय में सोना चांदी की कीमत में बढ़ोतरी आम बात है.