Vande Bharat Sleeper Train : बिहार से दिल्ली का सफर अब होगा सुहाना कम घंटे में पूरा होगा लोगों का सफ़र आपको बता दूँ की अब बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली के लिए चलेगी वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन 1,000 किमी की दूरी केवल 8 घंटे में होगी पूरी.
वहीँ अगर हम इस वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो यह ट्रेन की स्पीड लगभग 160kpmh की स्पीड से पटरी पर दौड़ने वाली है. वहीँ सबसे खास बात है की बाकी के स्लीपर ट्रेन की तुलना में यह ट्रेन कई सारे शानदार सुविधाओं से लैस होने वाली है.
और आखिरी में इसकी किराया की हम बात करें तो इस ट्रेन का किराया तो इसकी किराया एसी बर्थ की कीमत लगभग 2,300 रुपए और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में लगभग 1,500 होगी. और यह वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन जो कि इस ट्रेन की रूट अभी तक आखिरी स्टेशन तय नहीं की गई है.