Today Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमत में अक्सर ऊपर-निचे देखने को मिलते रहता है वहीँ कई बार ऐसा भी होता है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतें कुछ दिनों तक स्थिर ही रहते है. वहीँ आज सभी कम्पनियों ने अपने-अपने कीमत को सुबह के 6 बजे ही जारी कर दिया है.
आज 5 सितम्बर की रेट के अगर हम बात करें तो आज बड़े-बड़े महानगरों में कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिला है. यूँ कहे तो कीमत स्थिर है हलांकि बिहार के कई ऐसे जिले है जहाँ कुछ पैसे में कीमत में गिरावट दर्ज की गई है चलिए जानते है विस्तार से…
बिहार की बात करें तो बिहार के औरंगाबाद में 28 पैसा वहीँ गया में 0.33 पैसा गोपालगंज में 0.20 पैसा जबकि कैमूर में 15 पैसा एवं लखीसराय में 0.21 पैसा इसके साथ-साथ सीवान में २१ पैसा एवं सुपौल में 45 पैसा ओर वैशाली में 0.25 पैसा की गिरावट दर्ज की गई है वहीँ कई ऐसे जिला है जहाँ कीमत में बढ़ोतरी भी हुई है.