Railway News : दशहरा के बाद से बाहर रह रहे लोग दिवाली छठ नजदीक आते ही अपने घर का रूख मोर लेते है. वहीँ इसी समय पर ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है आपको बता दूँ की रेलवे कई सारे त्यौहार के दिनों में स्पेशल ट्रेन चलाती है.

ऐसे में उन लोगों के लिए ये खबर खास होने वाली है जो लोग दिल्ली से बिहार आना चाहते है तो आपको बता दूँ की अगर आप भी दिल्ली से बिहार आने में धक्के-मुक्के नहीं खाना चाहते है तो ये खबर दरअसल दिल्ली से बिहार यह ट्रेन तीन ट्रिप लगाने वाली है.

अगर ऐसे में आप भी बिहार जाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए खास है क्यूंकि बिहार जाने के लिए इसमें आपको टिकट आसानी से मिल सकते है. दरअसल रेलवे ने जो पुय्जा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन आनंद विहार से चलकर जोगबनी तक आएगी.

गाड़ी संख्या 04010 आनंद विहार से 29 अक्टूबर 5 और 12 नवंबर को आनंद विहार से रात के 11:45 बजे खुलेगी और अपने निर्धारित स्टेशन पर पंहुचेगी. वहीँ फिर से यह ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी से आनंद विहार के लिए 31 अक्टूबर 7 और 14 नवंबर को सुबह 9:00 बजे जो कि जोगबनी से खुलकर अपने गंतव्य स्थान दिल्ली जायेगी.

रास्ते में इन स्टेशन होते हुए जायेगी

  • आनंद विहार
  • गाजियाबाद
  • मुरादाबाद चंदौसी
  • जंक्शन
  • बरेली कैंट
  • सीतापुर
  • गोंडा जंक्शन
  • बस्ती गोरखपुर
  • सिवान
  • छपरा
  • सोनपुरजंक्शन
  • हाजीपुर जंक्शन
  • शाहपुर जंक्शन
  • पटौदी
  • बरौनी जंक्शन
  • बेगूसराय
  • खगड़िया जंक्शन
  • नवगछिया जंक्शन
  • कटिहार जंक्शन
  • भाया पूर्णिया जंक्शन
  • अररिया कोर्ट फारबिसगंज
  • जोगबनी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...